10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डैम से नहीं मिल रहा पानी, रंग पेंट का निकाला टेंडर

डैम से नहीं मिल रहा पानी, रंग पेंट का निकाला टेंडर कमीशन खाने के लिए निकाला है टेंडर : अध्यक्षजल संसाधन विभाग खाव पकाव में लगा हुआ है.प्रतिनिधि, गुमलागुमला में जल संसाधन विभाग, चैनपुर वन व टू खाओ- पकाओ में लगा है. विभाग के इंजीनियरों की लापरवाही के कारण अपरशंख जलाशय से किसानों के खेत […]

डैम से नहीं मिल रहा पानी, रंग पेंट का निकाला टेंडर कमीशन खाने के लिए निकाला है टेंडर : अध्यक्षजल संसाधन विभाग खाव पकाव में लगा हुआ है.प्रतिनिधि, गुमलागुमला में जल संसाधन विभाग, चैनपुर वन व टू खाओ- पकाओ में लगा है. विभाग के इंजीनियरों की लापरवाही के कारण अपरशंख जलाशय से किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंच रहा है. डैम के बगल में फसल मर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर विभाग रंग-पेंट के लिए टेंडर निकालने में व्यस्त है. विभाग द्वारा 11 अक्तूबर को 15 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया है. इसमें डैम पर पहले से बनी सड़क पर मोरम बिछाने के लिए भी टेंडर निकाला गया है. जबकि यह सड़क पहले से बनी हुई है. इसके बाद भी विभाग के इंजीनियर कमीशन खाने के लिए इस प्रकार का खेल कर रहे हैं. जबकि डैम में रंग-पेंट की भी जरूरत नहीं है. पहले से रंग-पेंट किया हुआ है. भाजपा ने सीएम से की शिकायतभाजपा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा व किसान मोरचा के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने सवाल खड़ा किया है. मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें दोनों ने कहा है कि अपरशंख डैम में सरकारी राशि का दुरूपयोग हो रहा है. जो काम पहले से हुआ है. उसी काम के लिए दोबारा टेंडर निकाला जा रहा है. अभी जरूरत थी कि डैम से पानी छोड़ा जाये. जिससे किसानों के खेत तक पानी पहुंच सके. लेकिन विभाग ऐसा नहीं कर रहा. वे लोग पैसा कमाने में लगे हुए हैं.इंजीनियर खा रहे हैं गार्ड का पैसा चैनपुर प्रखंड के नवगई गांव में बने अपरशंख डैम में गार्ड के रूप में फिलमोन कुजूर व समीर कुजूर कार्यरत हैं. 1998 से काम कर रहे हैं. लेकिन इनका मानदेय अभी तक शुरू नहीं हुआ है. कई बार विभाग को आवेदन सौंपा. लेकिन मानदेय देने के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला है. फिलमोन ने कहा कि डैम में हमारी जमीन गयी है. मुआवजा मिला. नौकरी भी मिली. लेकिन हमारा पैसा इंजीनियर खा जा रहे हैं.इंजीनियर ने फोन रिसीव नहीं कियाविभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार है. उनसे पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया. लेकिन वे फोन रिसीव नहीं किये. बताया जा रहा है कि श्रीकुमार जब से गुमला आये हैं, वे वरीय अधिकारियों के आदेश को भी नहीं मानते हैं. डैम की स्थिति को भी देखने का समय उनके पास नहीं है. जबकि अभी भी डैम में काम चल रहा है. दायां साइड का नहर भी खराब है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें