कलश स्थापना के साथ नवरात्र आरंभ
कलश स्थापना के साथ नवरात्र आरंभ फोटो फाइल:13एसआइएम:3-पूजा अर्चना संपन्न कराते पुरोहितठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर स्थित शिवि मंदिर में कलश स्थापना के साथ नवरात्र पाठ आरंभ कर दिया गया. पुरोहितों ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना संपन्न करायी तथा कलश स्थापित किया.इस अवसर पर पुरोहित व उपासक अन्न का त्याग कर सिर्फ फल का सेवन करेंगे. साथ […]
कलश स्थापना के साथ नवरात्र आरंभ फोटो फाइल:13एसआइएम:3-पूजा अर्चना संपन्न कराते पुरोहितठेठइटांगर(सिमडेगा). ठेठइटांगर स्थित शिवि मंदिर में कलश स्थापना के साथ नवरात्र पाठ आरंभ कर दिया गया. पुरोहितों ने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना संपन्न करायी तथा कलश स्थापित किया.इस अवसर पर पुरोहित व उपासक अन्न का त्याग कर सिर्फ फल का सेवन करेंगे. साथ ही सुबह शाम दुर्गा सप्तशक्ति का पाठ कर सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना करेंगे. प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा के बाद आरती की जायेगी तथा प्रसाद वितरण किया जायेगा. पुरोहित की भूमिका विंदेश्वर पाठक, सूर्यकांत झा, रामप्रवेश पांडेय एवं यजमान की भूमिका पंकज प्रसाद निभा रहे हैं.