ट्रैफिकिंग की शिकार लड़की बरामद
भरनो. ट्रैफिकिंग की शिकार हुई पहाड़केसा गांव के सुखेर उरांव की पुत्री को भरनो पुलिस ने सकुशल बरामद कर बुधवार को परिजनों को सौंप दिया है. सुखेर ने दो माह पूर्व भरनो थाना में सुपा गांव के मानती कुमारी व सालेन उरांव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सुखेर ने दोनों पर अपनी बेटी को […]
भरनो. ट्रैफिकिंग की शिकार हुई पहाड़केसा गांव के सुखेर उरांव की पुत्री को भरनो पुलिस ने सकुशल बरामद कर बुधवार को परिजनों को सौंप दिया है. सुखेर ने दो माह पूर्व भरनो थाना में सुपा गांव के मानती कुमारी व सालेन उरांव पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सुखेर ने दोनों पर अपनी बेटी को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया था. इधर लड़की की बरामदगी के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया.