:3::: 20 सदस्यीय फुटबॉल टीम भुवनेश्वर रवाना

:3::: 20 सदस्यीय फुटबॉल टीम भुवनेश्वर रवाना फोटो-एलडीजीए- 13 भुवनेश्वर जाने वाले विद्यार्थी. लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के 20 सदस्यीय फुटबॉल टीम कप्तान विक्रांत सिंह के नेतृत्व में भुवनेश्वर ओड़िशा के लिए रवाना हुई. 16 से 18 अक्तूबर तक होनेवाले इस प्रतियोगिता में भाग लेनेवालों में विक्रांत सिंह, बीर बहादुर उरांव, असीम पन्ना, शुभम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 6:30 PM

:3::: 20 सदस्यीय फुटबॉल टीम भुवनेश्वर रवाना फोटो-एलडीजीए- 13 भुवनेश्वर जाने वाले विद्यार्थी. लोहरदगा. ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल के 20 सदस्यीय फुटबॉल टीम कप्तान विक्रांत सिंह के नेतृत्व में भुवनेश्वर ओड़िशा के लिए रवाना हुई. 16 से 18 अक्तूबर तक होनेवाले इस प्रतियोगिता में भाग लेनेवालों में विक्रांत सिंह, बीर बहादुर उरांव, असीम पन्ना, शुभम उरांव, सन्यास चंद्र भगत, दीपक यादव, मनीष उरांव, सुनील कुमार, शीतल सोय, दया ज्योति, अल्बर्ट एक्का, सनातन टोप्पो, अंकित जोय मिंज, अमरजीत उरांव, आलोक भगत, विजय बहादुर, रामविलास बड़ाइक, सूरज मिंज, ज्योतिष टोप्पो को स्कूल प्रबंधन ने रवाना किया. मौके पर चेयरमैन प्रवीण कुमार सिंह, कनक वर्मा , सुनिता चितौड़ा, एसके झा, बीके बड़ाइक, लव कुमार, अपर्णा गुप्ता, राजेश प्रसाद, संगम भारती, ज्योति पांडेय, सुबीर चटर्जी, मुकेश, नीति आदि ने शुभकामनायें दी.

Next Article

Exit mobile version