प्राचार्य की कड़ाई से नाराज थे कुछ छात्र प्रतिनिधि, गुमलाप्राचार्य डॉ शशिभूषण द्वारा नामांकन की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी कर दिया गया था. पहले था कि कुछ छात्र नामांकन के नाम पर दूसरे छात्र से पैसा खा रहे थे. जिसे प्राचार्य ने बंद करा दिया था. इसके अलावा नामांकन में जो पहले आयेगा, उसका नियम के अनुसार प्राप्त मार्क्स के आधार पर नामांकन होगा. इसे भी उन्होंने कड़ाई से लागू किया था. प्राचार्य के इस कड़ाई से कुछ छात्र नाराज थे. वहीं अभी तक हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. क्योंकि गिरफ्तार आरोपी राकेश पल-पल में अपना बयान बदल रहा है. पुलिस भी उससे बयान लेने में परेशान है. ऐसे पुलिस की माने तो राकेश मानसिक रूप से थोड़ा विक्षिप्त लगता है. कॉलेज के शिक्षकों की मानें तो राकेश विक्षिप्त नहीं है. देर शाम तक पुलिस हर पहलुओं पर जांच करते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है.पुलिस के खिलाफ की नारेबाजीअस्पताल में जब प्राचार्य की मौत हुई तो लोग उग्र हो उठे. अधिवक्ता द्वारिका ने पुलिस को ही आरोपी बना कर बयान देना शुरू किया. इसपर मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने वकील को ही जेल भेजने की बात कही तो कुछ लोग उग्र हो उठे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.जिले के सभी वरीय अधिकारी पहुंचेघटना की सूचना पर डीसी दिनेश चंद्र मिश्र अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. मौके पर डीडीसी चंद्रकिशोर उरांव, एसी अशोक कुमार साह, एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा, डीएसपी कपिन्दर उरांव, इंस्पेक्टर आइ चौधरी, थानेदार रंजीत कुमार सिन्हा, कार्यपालक दंडाधिकारी रवि शंकर सहित कई अधिकारी पहुंचे. अधिवक्ता, चेंबर, लायंस, रोटरी क्लब के लोग भी पहुंचे. लाठी चार्ज नहीं हुआ है : सीओसीओ सुनील चंद्र ने कहा है कि टावर चौक के समीप पुलिस ने लाठी चार्ज नहीं किया है. जाम हटाने के दौरान कुछ युवकों ने हंगामा किया तो भगदड़ मची है. लाठी चार्ज करने की बात गलत है.थापा नाम से भी जाना जाता है राकेशपुलिस की जांच में पता चला है कि राकेश का एक नाम थापा भी है. उसी कॉलेज व छात्रावास में रह कर उसका बड़ा भाई थापा भी पढ़ता था. पहले भी कॉलेज में छात्रों के साथ मारपीट में इन लोगों के नाम आ चुके हैं. कॉलेज के अधिकांश लोग आरोपी का नाम कृष्णा उरांव बता रहे हैं. जबकि खुद आरोपी अपना नाम राकेश कुजूर बता रहा है. उपनाम कृष्णा कह रहा है.
प्राचार्य की कड़ाई से नाराज थे कुछ छात्र
प्राचार्य की कड़ाई से नाराज थे कुछ छात्र प्रतिनिधि, गुमलाप्राचार्य डॉ शशिभूषण द्वारा नामांकन की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी कर दिया गया था. पहले था कि कुछ छात्र नामांकन के नाम पर दूसरे छात्र से पैसा खा रहे थे. जिसे प्राचार्य ने बंद करा दिया था. इसके अलावा नामांकन में जो पहले आयेगा, उसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement