हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा बिशुनपुर. प्रखंड के बनारी स्थित मोटिया संघ द्वारा नविनर्मित बजरंग बली मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इससे पहले कोयलेश्वरनाथ से मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गयी. सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. जिसके बाद पुजारी प्रेमचंद मिश्रा ने विधि पूर्वक पूजा पाठ कर प्राण प्रतिष्ठा करायी. लोगों के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया. संघ के गुड्डू महली ने बताया कि बनारी में बजरंग बली का मंदिर नहीं होने के कारण भक्तों को पूजा करने मे काफी परेशानी होती थी. मोटिया संघ ने मंदिर बनाने का निर्णय लिया. सभी बनारीवासियों ने भरपूर सहयोग किया. प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम में भंडारा का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर मकल महली, बनारसी महली, कृष्णा साहू, मुकना भुइंया, कृष्णा सिंह, रामू भुइंया, सत्यनारायण, पंचम सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतष्ठिा
हनुमान मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा बिशुनपुर. प्रखंड के बनारी स्थित मोटिया संघ द्वारा नविनर्मित बजरंग बली मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इससे पहले कोयलेश्वरनाथ से मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गयी. सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. जिसके बाद पुजारी प्रेमचंद मिश्रा ने विधि पूर्वक पूजा पाठ कर प्राण प्रतिष्ठा करायी. लोगों […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है