छुट्टी से पहले वेतन भुगतान की मांग
छुट्टी से पहले वेतन भुगतान की मांग गुमला. छोटानागपुर अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ ने गुमला डीएसइ से गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षा कर्मियों को दशहरा पर्व की छुट्टी के पूर्व वेतन का भुगतान करने की मांग की है. इस संबंध में संघ के अध्यक्ष तेवेरासियुस बखला, सचिव दामोदर होता […]
छुट्टी से पहले वेतन भुगतान की मांग गुमला. छोटानागपुर अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ ने गुमला डीएसइ से गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षा कर्मियों को दशहरा पर्व की छुट्टी के पूर्व वेतन का भुगतान करने की मांग की है. इस संबंध में संघ के अध्यक्ष तेवेरासियुस बखला, सचिव दामोदर होता व कोषाध्यक्ष जोसेफ टेटे ने डीएसइ को आवेदन दिया है. जिसमें उल्लेखित है कि सरकार द्वारा गुमला जिला के लिए वर्ष 2015-16 हेतू 31.85 करोड़ रुपये उपलब्ध कराया गया है.