हत्या में शामिल साजिशकर्ताओं को गिरफ्तारी की मांग

हत्या में शामिल साजिशकर्ताओं को गिरफ्तारी की मांग 15 गुम 21 में शोक सभा में एसोसिएशन के पदाधिकारीगुमला. बार एसोसिएशन भवन में प्राचार्य डॉ शशि भूषण की मौत पर शोक सभा हुई. अध्यक्ष नंदलाल ने कहा कि डॉ शशि भूषण मृदुभाषी व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके निधन से केओ कॉलेज को अपूर्णीय क्षति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 6:11 PM

हत्या में शामिल साजिशकर्ताओं को गिरफ्तारी की मांग 15 गुम 21 में शोक सभा में एसोसिएशन के पदाधिकारीगुमला. बार एसोसिएशन भवन में प्राचार्य डॉ शशि भूषण की मौत पर शोक सभा हुई. अध्यक्ष नंदलाल ने कहा कि डॉ शशि भूषण मृदुभाषी व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके निधन से केओ कॉलेज को अपूर्णीय क्षति हुई है. बार एसोसिएशन ने जिला प्रशासन से तीन सूत्री मांग की है. जिसमें जिले में गिरती कानून व्यवस्था की निंदा प्रकट करते हुए सुधार लाने, हत्या में शामिल साजिशकर्ताओं को अविलंब गिरफ्तार व कॉलेज परिसर स्थित छात्रावास से आये दिन मारपीट की घटना होती है. इसलिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से छात्रावास को हटाते हुए पुलिस पिकेट स्थापित करने की मांग की है. वहीं दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति व उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. शोक संवेदना प्रकट करनेवालों में गिद्धवर अघन उरांव, मो ताहा, बुंदेश्वर गोप, कमलेश मिश्रा, अखौरी शिशिर, तापस कुमार लाल, रामावतार साहू, राजेंद्र नाग, वंशीधर नंद, अनुपचंद्र अधिकारी, अरुण कुमार, श्रीनाथ गुप्ता, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, डीएन सिंह, राणा नकुल सिंह, राघव सिंह, लाल केशवनाथ शाहदेव, मनु गोप, प्रकाश गोप, तौहिद, मेराज सहित सभी अधिवक्तागण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version