छात्रावास संचालन के लिए कमेटी बनेगी
गुमला : केओ कॉलेज गुमला परिसर में स्थित छात्रावास के संचालन के लिए एक कमेटी बनेगी. इसके लिए प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई है. इसमें कॉलेज प्रबंधन व कल्याण विभाग के भी लोग थे. छात्रावास में नामांकन की प्रक्रिया पारदर्शी होगी. सारा रिकॉर्ड रखा जायेगा. जिससे अप्रिय घटना को रोकने के लिए छात्रों […]
गुमला : केओ कॉलेज गुमला परिसर में स्थित छात्रावास के संचालन के लिए एक कमेटी बनेगी. इसके लिए प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई है. इसमें कॉलेज प्रबंधन व कल्याण विभाग के भी लोग थे. छात्रावास में नामांकन की प्रक्रिया पारदर्शी होगी. सारा रिकॉर्ड रखा जायेगा.
जिससे अप्रिय घटना को रोकने के लिए छात्रों पर नजर रखा जा सके. इसके अलावा जिन छात्रों की पढ़ाई पूरी हो गयी है. उन छात्रों को छात्रावास में रहने की अनुमति नहीं दी जायेगी. अगर जो छात्र अभी रह रहे हैं, उन्हें दूसरी जगह रहने के लिए कहा जायेगा. एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि छात्रावास में नामांकन की प्रक्रिया पारदर्शी होगी और जरूरतमंद छात्रों का ही नामांकन हो. इसके लिए प्रयास चल रहा है.