विभन्नि संगठनों ने शोक जताया
गुमला : भाजपा महिला मोरचा की सक्रिय सदस्य विद्या मिश्रा के आवास पर केओ कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि भूषण के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. शोक प्रकट करनेवालों में अजजा […]
गुमला : भाजपा महिला मोरचा की सक्रिय सदस्य विद्या मिश्रा के आवास पर केओ कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि भूषण के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
शोक प्रकट करनेवालों में अजजा अध्यक्ष शकुंतला उरांव, शारदा मिश्रा, बिंदु देवी, सोनामनी उरांव, सौरभ पांडेय, निशांत कुमार पंडित, अतुल मिश्रा शामिल हैं.ज्योति संघ ने शोक जतायागुमला. ज्योति संघ गुमला ने केओ कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि भूषण की निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में निंदा प्रकट की है. साथ ही शोक संवेदना प्रकट की. शोक प्रकट करनेवालों में विजय लाल, मुकेश सिंह, नितेश लाल, दीपक वर्मा, संजय कुमार, बदरी गुलशन, अशोक साहू, अक्षय सिंह, ओम प्रकाश गोयल, मुरली मनोहर प्रसाद, नंदलाल विश्वकर्मा, बलराम गुप्ता, राधेश्याम पाल सिंह, संतोष लाल, प्रीतम कुमार, सतीश पाठक, ओम प्रकाश बाबूलाल, अंकित विश्वकर्मा, मोहित गुप्ता, लाल चंद्रशेखरनाथ शाहदेव, राजेश ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.कर्मचारी संघ ने शोक जतायागुमला. झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ ने केओ कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि भूषण की हत्या की निंदा प्रकट की. साथ ही शोक संवेदना प्रकट की. शोक प्रकट करनेवालों में भूषण कुमार, पुरुषोतम साहू, रामनरेश सिंह, बालकी उरांव, सुखदेव राम, मो शाहबुद्दीन, रामाधार राम, विश्वनाथ प्रसाद, कर्णदेव उरांव, गजन हरिजन, सीताराम साहू, विकास शर्मा, रामनरेश पंडित, मो एकबाल मिंया, शिव कुमार सिंह, रामधनी प्रसाद सहित सभी कर्मी शामिल हैं.भाजपा ने शोक जतायागुमला. भाजपा जिला कमेटी ने केओ कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि भूषण की निर्मम हत्या की निंदा प्रकट करते हुए हत्या में शामिल साजिशकर्ताओं को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही शोक संवेदना प्रकट की है.
शोक प्रकट करनेवालों में विजय मिश्रा, सांसद सुदर्शन भगत, विधायक शिवशंकर उरांव, स्पीकर दिनेश उरांव, पूर्व विधायक समीर उरांव, समीर उरांव, जीतवाहन बड़ाइक, कमलेश उरांव, भिखारी भगत, विनय लाल, भूपन साहू, ओम प्रकाश गोयल, सवींद्र सिंह, अनुपचंद्र अधिकारी, सत्यनारायण पटेल, कुमार रवि, विनोद कुमार, विपिन सिंह, दामोदर क सेरा, अमित माहेश्वरी, राजेश लोहानी, केदार प्रसाद, संजय वर्मा, गायत्री देवी, शकुंतला उरांव, जाकिर खान, सुरेश सिंह, रविशंकर सिंह, जगनारायण सिंह, चितरंजन मिश्रा, हरिहर साहू, मिशिर कुजूर, परमेश्वर महतो, विकास श्रीवास्तव, राजकुमार दीनबंधु सहित सभी भाजपाई शामिल हैं.
लायंस क्लब ने की शोक प्रकट
गुमला. लायंस क्लब ने केओ कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि भूषण की हत्या पर शोक सभा की. शोक सभा में दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. शोक प्रकट करनेवालों में अध्यक्ष संजीव उर्वशी, अशोक जायसवाल, विजय गाड़ोदिया, ओम प्रकाश साहू, डीएन सिंह, बाबूलाल चौहान, शंकर जाजोदिया, विजय गोयल, बीके अदक, राजकुमार अग्रवाल, कुलदीप सिंह, गुलाब चंद, वृज किशोर फोगला, बनवारी लाल अग्र्रवाल, पदम साबू, रामावतार अग्रवाल, पीआरओ दामोदर कसेरा सहित सभी सदस्य शामिल हैं.