स्पीकर ने की आम जनता से मुलाकात
कामडारा : विस स्पीकर दिनेश उरांव ने गुरुवार को कामडारा प्रखंड स्थित दुर्गाबाड़ी मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम जनता से मुलाकात की. ग्रामीणों ने स्पीकर से बेसिक स्कूल को अपग्रेड कर सरकारी हाई स्कूल करने की मांग की. स्पीकर ने स्कूल के एचएम से विद्यालय की अद्यतन जानकारी, जमीन प्रतिवेदन की छाया प्रति कार्यालय […]
कामडारा : विस स्पीकर दिनेश उरांव ने गुरुवार को कामडारा प्रखंड स्थित दुर्गाबाड़ी मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम जनता से मुलाकात की. ग्रामीणों ने स्पीकर से बेसिक स्कूल को अपग्रेड कर सरकारी हाई स्कूल करने की मांग की. स्पीकर ने स्कूल के एचएम से विद्यालय की अद्यतन जानकारी, जमीन प्रतिवेदन की छाया प्रति कार्यालय में जमा करने की बातें कही. वहीं ग्रामीणों ने इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन की समस्या से अवगत कराया. मौके पर संतोष साहू, इंद्रदेव साहू, बबलू रजक, आनंद ओहदार, अरुणनाथ, देवानंद राम, मनु राम, यमुना प्रसाद सहित कई भाजपाई मौजूद थे.