profilePicture

लीड :5::: मॉडल स्कूल के लिये बनेगा भवन : डीसी

लीड :5::: मॉडल स्कूल के लिये बनेगा भवन : डीसीउपायुक्त ने स्थल निरीक्षण किया, आइटीआई प्रशिक्षण केंद्र का भी अवलोकन कियाफोटो फाइल:15एसआइएम:5-आइटीआई प्रशिक्षण केंद्र परिसर का जायजा लेते उपायुक्त, मॉडल स्कूल हेतु स्थल निरीक्षण करते डीसी व अन्य पदाधिकारीप्रतिनिधिसिमडेगा. उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने आइटीआइ औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया. उस स्थल का नक्शा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:16 PM

लीड :5::: मॉडल स्कूल के लिये बनेगा भवन : डीसीउपायुक्त ने स्थल निरीक्षण किया, आइटीआई प्रशिक्षण केंद्र का भी अवलोकन कियाफोटो फाइल:15एसआइएम:5-आइटीआई प्रशिक्षण केंद्र परिसर का जायजा लेते उपायुक्त, मॉडल स्कूल हेतु स्थल निरीक्षण करते डीसी व अन्य पदाधिकारीप्रतिनिधिसिमडेगा. उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने आइटीआइ औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया. उस स्थल का नक्शा व खतियान देख कर उन्होंने आवंटित जमीन का आकलन किया. उन्होंने मॉडल स्कूल भवन के लिए भी स्थल निरीक्षण किया. कहा कि यहां मॉडल स्कूल के निर्माण से जिले में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. मॉडल स्कूल के विकास जरूरी है. अपना भवन नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. वहीं आइटीआइ औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र के मॉडल को और भी अच्छा करने के लिए उन्होंने आवश्यक सुझाव भी दिये. उन्होंने दूरभाष के माध्यम से कार्यपालक अभियंता एनआरइपी को निर्देश दिया कि वे अविलंब भूखंड की जांच कर मॉडल स्कूल भवन निर्माण के लिए प्रतिवेदन समर्पित करें. स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के लिये निर्माणाधीन भवन का भी उन्होंने निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि जल्द से जल्द भवन का निर्माण किया जा सके और प्रशिक्षण का कार्य सुचारू रूप से शुरू किया जा सके. इस अवसर पर उपायुक्त के के अलावा अपर समाहर्ता नागेन्द्र सिन्हा, अंचल अधिकारी संजय कुमार सिंह, आरसेटी के निदेशक जोन कुल्लू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version