विकलांग सेवा आश्रम की बैठक
विकलांग सेवा आश्रम की बैठक फोटो फाइल:15एसआइएम:4-बैठक में उपस्थित नि:शक्तसिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में विकलांग सेवा आश्रम की बैठक पीटर केरकेट्टा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम संस्था के सदस्य रूपनाथ मांझी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया. दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की […]
विकलांग सेवा आश्रम की बैठक फोटो फाइल:15एसआइएम:4-बैठक में उपस्थित नि:शक्तसिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में विकलांग सेवा आश्रम की बैठक पीटर केरकेट्टा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम संस्था के सदस्य रूपनाथ मांझी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया. दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. बैठक में नेत्रहीनों की सूची जमा करने एवं बैंक में खाता खोलने का निर्देश दिया गया. विभिन्न समस्याओं को लेकर उपायुक्त से भेंट करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संदीप कुल्लू, वीरेंद्र साहू, चिंतामनी कुमारी, गजराज सिंह, सुखराम बड़ाइक, हेमा कुमारी, नकूल नायक, जसमती कुमारी, ईश्वरी भारती, प्रमोद टोप्पो, आशा कुमारी, विमला कुमारी, लौलिन डुंगडुंग के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.