बीएलओ को एनपीआर की जानकारी दी गयी

बीएलओ को एनपीआर की जानकारी दी गयी फोटो फाइल:15एसआइएम:1-प्रशिक्षण देते प्रशिक्षकसिमडेगा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीएलओ के लिये एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुकुल उरांव एवं प्रशिक्षक के रूप में जिला समन्वयक आशुतोष कुमार बीसी उपस्थित थे. उपस्थित बीएलओ को राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्टर(एनपीआर) की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:32 PM

बीएलओ को एनपीआर की जानकारी दी गयी फोटो फाइल:15एसआइएम:1-प्रशिक्षण देते प्रशिक्षकसिमडेगा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीएलओ के लिये एकदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुकुल उरांव एवं प्रशिक्षक के रूप में जिला समन्वयक आशुतोष कुमार बीसी उपस्थित थे. उपस्थित बीएलओ को राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्टर(एनपीआर) की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी. उपस्थित बीएलओ को एनपीआर से संबंधित आंकड़े को कंप्यूटर में इंट्री कराने के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. बताया गया कि राष्ट्रीय जन संख्या से संबंधित जो भी आंकड़ा है, उसे कंप्यूटर में इंट्री करा लें. इंट्री के दौरान यदि कोई त्रुटि आती है तो उसमें सुधार लाकर दोबारा इंट्री करायें. बीडीओ को निर्देश दिया गया कि इंट्री कार्य को ध्यान पूर्वक संपन्न करायें. ताकि बाद में कोई परेशानी नहीं हो. इस अवसर पर बीसीओ कृष्ण कुमार चौधरी, जेएसएस राजेश पंजीयार सहित प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version