प्राचार्य की हत्या पर शिक्षकों ने शोक जतायाफोटो- एलडीजीए-4 महिला कॉलेज में शोक प्रकट करते लोग , एलडीजीए- 13 शोक सभा में उपस्थित शिक्षक एवं छात्र. लोहरदगा. कार्तिक उरांव महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शशि भूषण की निर्मम हत्या की घटना को लेकर बीएस कॉलेज में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में प्राचार्य लोहरा उरांव, सभी प्रोफेसर, कर्मचारी एवं छात्रों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की. शोक व्यक्त करनेवालों में कुदुश कुरैशी, सूरा उरांव, कंचीव लोचन, एसकेपी गुप्ता, शशि गुप्ता, एसके सिंह, दिवाली कच्छप, जय किशोर, ममता कुमारी, यशोधरा, नगमा, राहुल सहित अन्य लोग शामिल हैं. महिला कॉलेज में भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. मौके पर कॉलेज प्रबंधन ने घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि घटना की निंदा जितनी भी की जाये कम है. शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की हत्या निंदनीय है. मौके पर प्रो शमीमा खातून, शशि प्रभा अग्रवाल, शिखा सिंह देव, बीके बारिक, गीता प्रसाद, उदय लक्ष्मी प्रजापति, शकुंतला कुमारी, स्नेह कुमार, शशि कुमारी, गीता कुमारी, मधुबाला अग्रवाल, अवध किशोर मिश्रा, चंद्रशेखर चांद, फरजाना खातून, समरीन सब्बा, संदीप कुमार आदि मौजूद थे.
प्राचार्य की हत्या पर शक्षिकों ने शोक जताया
प्राचार्य की हत्या पर शिक्षकों ने शोक जतायाफोटो- एलडीजीए-4 महिला कॉलेज में शोक प्रकट करते लोग , एलडीजीए- 13 शोक सभा में उपस्थित शिक्षक एवं छात्र. लोहरदगा. कार्तिक उरांव महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य शशि भूषण की निर्मम हत्या की घटना को लेकर बीएस कॉलेज में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोक सभा में प्राचार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement