मुन्ना हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन

मुन्ना हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन फोटोफाइल:15एसआइएम:9-खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.कुरडेग. प्रखंड के खालिजोर स्थित हॉकी मैदान में ओलंपियन माइकल किंडो मुन्ना हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीडीओ मनोज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि जगदीश जयसवाल, फादर राफेल केरकेट्टा उपस्थित थे. अतिथियों ने झंडोत्तोलन कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:48 PM

मुन्ना हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन फोटोफाइल:15एसआइएम:9-खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते अतिथि.कुरडेग. प्रखंड के खालिजोर स्थित हॉकी मैदान में ओलंपियन माइकल किंडो मुन्ना हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीडीओ मनोज कुमार एवं विशिष्ट अतिथि जगदीश जयसवाल, फादर राफेल केरकेट्टा उपस्थित थे. अतिथियों ने झंडोत्तोलन कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. उदघाटन मैच में कुरडेग की टीम ने बानाबिरा को 3-0 से पराजित किया. वहीं अन्य मैच में तुमडेगी ने करंगागुड़ी को 5-0 से, समसेरा ने खंजालोया को 1-0 से, क्रुसकेला ने झारेन को 1-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. निर्णायक की भूमिका एफ्रेम तिर्की, प्रफुल मिंज, बेंजामीन सोरेंग, अनुप तिर्की, सुमन मिंज, अजय मिंज ने निभायी. प्रतियोगिता में कुल 22 टीमें भाग ले रही हैं. प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करनेवाली टीमों को खस्सी देकर पुरस्कृत किया जायेगा. कार्यक्रम में फादर बेरनादेत मिंज, विजय बेक, एता केरकेट्टा, भीमसेंट डांगवार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version