:::: उदघाटन मैच में बांकी की टीम विजयी
:::: उदघाटन मैच में बांकी की टीम विजयी जलडेगा(सिमडेगा). जलडेगा प्रखंड के गांगुटोली स्थित जयंती उच्च विद्यालय मैदान में तीन दिवसीय खस्सी कप हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन विद्यालय के प्राचार्य फेलिक्स सुमन लकड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बॉल पुश कर किया. उदघाटन मैच में बांकी की टीम […]
:::: उदघाटन मैच में बांकी की टीम विजयी जलडेगा(सिमडेगा). जलडेगा प्रखंड के गांगुटोली स्थित जयंती उच्च विद्यालय मैदान में तीन दिवसीय खस्सी कप हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया. प्रतियोगिता का उदघाटन विद्यालय के प्राचार्य फेलिक्स सुमन लकड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बॉल पुश कर किया. उदघाटन मैच में बांकी की टीम ने टाइब्रेकर में जामपानी को 4-1 से पराजित कर दिया. वहीं अन्य मैचों में बरवाडीह ने कुटिंगियों को 2-1 से एवं कुटिंगियों ने लोंबोई को 6-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया. निर्णायक की भूमिका सेबेस्तियन कंडूलना, गोपाल डांग, किशोर बुढ़, विनोद समद, मरियानुस टोपनो, अजय टोपनो ने निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में जेवियर केरकेट्टा, अलबर्ट बिलुंग, अनूपा खेस, सुशील बाड़ा, ग्लोरिया टोपनो, विकास कुमार, अमृत डांग आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.