बकाया मजदूरी भुगतान की मांग

गुमला : भरनो प्रखंड के महुगांव व खरतंगा के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को गुमला समाहरणालय पहुंच कर भाकपा माले सचिव विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव से मुलाकात कर जनवितरण प्रणाली व स्वयं सहायता समूह द्वारा खाद्यान्न वितरण नहीं होने की शिकायत की. दोनों ग्राम के ग्रामीणों ने पूर्व में भरनो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 2:36 AM

गुमला : भरनो प्रखंड के महुगांव खरतंगा के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को गुमला समाहरणालय पहुंच कर भाकपा माले सचिव विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव से मुलाकात कर जनवितरण प्रणाली स्वयं सहायता समूह द्वारा खाद्यान्न वितरण नहीं होने की शिकायत की.

दोनों ग्राम के ग्रामीणों ने पूर्व में भरनो प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों से खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत गयी थी, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

पूर्व में भी शिकायत करने के आलोक में वरीय अधिकारियों द्वारा जनवितरण प्रणाली के दुकानदार की जांच की गयी थी. जिसमें गड़बड़ी का सही आरोप पाये जाने के कारण दुकान को चार महीने के लिए निलंबित कर दिया गया था. एसडीओ गुमला के आदेश पर दुकान को शुरू किया गया. हालांकि अब तक कार्डधारियों को विगत चार माह का राशन सामग्री का वितरण नहीं किया जा रहा है.

समाचार लिखे जाने तक उपायुक्त गुमला रांची में बैठक में होने के कारण मुलाकात नहीं हो पायी. उपायुक्त से मिलने पहुंचे ग्रामीणों ने अंत्योदय लाल कार्ड हाथों में लेकर कहा कि लाल पीला कार्ड धारियों को विगत छह माह से डीलर द्वारा अनाज केरोसिन तेल का वितरण नहीं किया गया है.

महुगांव के कार्डधारियों की मांग है कि उन्हें बकाया अनाज शीघ्र मिले और राशन दुकानदार का लाइसेंस रद्द हो. बकाया अनाज मजदूरी भुगतान नहीं होने पर भाकपा माले चरणबद्ध रूप से आंदोलन करने को बाध्य होगी. उपायुक्त से मिलने पहुंचे ग्रामीणों में मंगरा उरांव, एतवा उरांव, रंथु मुंडा, तिला मुंडा, सोमा मुंडा, जगरमुनी देवी, खैरा उरांव, सुमित्र उरांव, शुभनी उरांव सहित कुल 70 ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version