11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि भुगतान की मांग

गुमला : सिसई प्रखंड के नगर गोंदराटोली, नदीटोली, लमकीटोली, मचिया दोमर के आठ लाभुकों ने उप विकास आयुक्त पुनई उरांव को ज्ञापन सौंप कर मनरेगा के तहत वर्ष 11-12 में प्राप्त हुए कूप निर्माण की बकाया राशि भुगतान करने गुहार लगायी है. साथ ही साथ मेठ व रोजगार सेवकों पर घूस लेने का भी आरोप […]

गुमला : सिसई प्रखंड के नगर गोंदराटोली, नदीटोली, लमकीटोली, मचिया दोमर के आठ लाभुकों ने उप विकास आयुक्त पुनई उरांव को ज्ञापन सौंप कर मनरेगा के तहत वर्ष 11-12 में प्राप्त हुए कूप निर्माण की बकाया राशि भुगतान करने गुहार लगायी है. साथ ही साथ मेठ रोजगार सेवकों पर घूस लेने का भी आरोप लगाया है.

आठों लाभुकों का कूप निर्माण कार्य जनवरी 2013 में पूर्ण हो गया था. मगर अभी तक बकाये राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. साथ ही भुगतान करने के नाम पर मेठ रोजगार सेवक हम लाभुकों से घूस भी ले चुके हैं. इससे पूर्व ज्ञापन सौंपने से पूर्व सिसई प्रखंड के नगर गोंदराटोली के लाभुक जगरनाथ उरांव ने बताया कि वर्ष 2011-12 में मनरेगा से कूप प्राप्त हुआ था.

कूप बनाने की कुल राशि 1 लाख 81 हजार 951 रुपये थी, लेकिन कूप मिलने के साथ हीं 1 लाख 24 हजार रुपये का भुगतान किया गया था. काम पूरा करने के बाद से राशि भुगतान के लिए रोजगार सेवक मेठ को कई बार बोलें, लेकिन राशि भुगतान कराने के नाम पर रोजगार सेवक द्वारा एक हजार रुपये की राशि भी लिया.

इसके बावजूद भुगतान नहीं किया गया है. इसी तरह दिलीप उरांव, करमा उरांव, नदीटोली के मंगलेश्वर उरांव, मचिया दोमर के लाभुक राजेश भगत, लाभुक पति नागेशिया बुधु नागेशिया को भी मनरेगा कार्य में बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है.

इस संबंध में सिसई प्रखंड के आठ लाभुकों ने बताया कि बकाया राशि भुगतान नहीं होने के संबंध में बीपीओ से मुलाकात करने पर रंगदारी मांगने आये हो कह कर वापस कर दिया जाता है. बीडीओ से शिकायत करने पर बीडीओ ने कहा कि पैसा मेरे पास नहीं है. पंचायत सेवक रोजगार सेवक द्वारा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें