झाविमो से ही राज्य का विकास
34 टीमें ले रहीं हैं भाग गुमला : झारखंड विकास मोरचा(प्र) जिला समिति के तत्वावधान में स्थानीय पुग्गू पंचायत के बाइपास सड़क स्थित खेल मैदान में तीन दिवसीय खस्सी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट शुभारंभ के अवसर पर झाविमो युवा मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष तेंबू उरांव व केंद्रीय कार्यकारी सदस्य […]
34 टीमें ले रहीं हैं भाग
गुमला : झारखंड विकास मोरचा(प्र) जिला समिति के तत्वावधान में स्थानीय पुग्गू पंचायत के बाइपास सड़क स्थित खेल मैदान में तीन दिवसीय खस्सी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
टूर्नामेंट शुभारंभ के अवसर पर झाविमो युवा मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष तेंबू उरांव व केंद्रीय कार्यकारी सदस्य सरवर अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. टूर्नामेंट का शुभारंभ अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि झारखंड विकास मोरचा राज्य के विकास के साथ पंचायत स्तर में भी हर क्षेत्र में विकास चाहती है. यह सिद्धांत पार्टी के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी का है.
इस निमित गुमला स्थित पुग्गू पंचायत के खेल मैदान में पार्टी के तत्वावधान में खेल का आयोजन किया गया है. झाविमो जिला ईकाई खेल के माध्यम से प्रतिभाओं को सामने लाकर उचित प्लेटफार्म देकर युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है. श्री सिंह ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने में राज्य सरकार विफल है. मंत्री, निदेशक व उप निदेशक मिल कर 12 जिलों की खेल प्रक्रिया को संभाल रहें हैं. ऐसी स्थिति में खेल का विकास होने की संभावना बेमानी होगी.
पार्टी कार्यकर्ता ग्रामीण स्तर पर भी ऐसे खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं का उत्साहवर्धन करें. जिलाध्यक्ष तेंबू उरांव ने कहा कि पार्टी द्वारा खेल आयोजित कर युवकों को मुख्य धारा में रहने की प्रेरणा दी जा रही है.