बेंदोरा में तीर्थयात्रा कल

बेंदोरा में तीर्थयात्रा कल गुमला. चैनपुर प्रखंड के हीरा बारवे क्षेत्र में फादर लिवंस के आगमन को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेंदोरा गांव में तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया है. 18 अक्तूबर को बेंदोरा में तीर्थयात्रा लगेगा. इस दौरान कई कार्यक्रम होंगे. गुमला धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर सीप्रियन कुल्लू ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:06 PM

बेंदोरा में तीर्थयात्रा कल गुमला. चैनपुर प्रखंड के हीरा बारवे क्षेत्र में फादर लिवंस के आगमन को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बेंदोरा गांव में तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया है. 18 अक्तूबर को बेंदोरा में तीर्थयात्रा लगेगा. इस दौरान कई कार्यक्रम होंगे. गुमला धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर सीप्रियन कुल्लू ने बताया कि हर वर्ष 16 अक्तूबर को तीर्थयात्रा लगता था. पर इस वर्ष रविवार होने के कारण 18 अक्तूबर को कार्यक्रम होगा. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है. बताया कि 18 अक्तूबर को गुमला के संत पात्रिक महागिरजाघर में नवाखानी पर्व मनाया जायेगा. नये फसल को प्रभु को चढ़ाया जायेगा. इसी दिन पालकोट प्रखंड के करौंदाबेड़ा चर्च में धर्मप्रांतीय कार्यक्रम होगा.

Next Article

Exit mobile version