दूसरे राउंड के खिलाड़ियों का चयन

दूसरे राउंड के खिलाड़ियों का चयन एलडीजीए- 5 कबड्डी में भाग लेते प्रतिभागी.एलडीजीए-6 वॉलीबॉल खेलते खिलाड़ी. लोहरदगा. कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित चयन कार्यक्रम के तहत खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल व बैडमिंटन के दूसरे राउंड का चयन किया गया. प्रतियोगिता में प्लस टू लाल बहादुर शास्त्री व मंजूरमति के 17 वर्ष आयु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:21 PM

दूसरे राउंड के खिलाड़ियों का चयन एलडीजीए- 5 कबड्डी में भाग लेते प्रतिभागी.एलडीजीए-6 वॉलीबॉल खेलते खिलाड़ी. लोहरदगा. कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग द्वारा आयोजित चयन कार्यक्रम के तहत खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल व बैडमिंटन के दूसरे राउंड का चयन किया गया. प्रतियोगिता में प्लस टू लाल बहादुर शास्त्री व मंजूरमति के 17 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों का खो-खो प्रतियोगिता का चयन किया गया. कबड्डी में भी खिलाड़ियों की अंतिम सूची का चयन किया गया. वॉलीबॉल में 19 वर्ष आयु वर्ग में संजय गांधी उवि चीरी व प्लस टू लाल बहादुर शास्त्री उवि भंडरा के छात्रों के बीच प्रतियोगिता हुई. जिसमें खिलाड़ियों का चयन किया गया. बैडमिंटन में प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय कुडू व लोहरदगा के बालिकाओं के बीच चयन किया गया. चयनित सभी प्रतिभागियों को 17 अक्टूबर को नौ बजे अपने विद्यालयों के खेल प्रभारी के साथ प्लस टू नदिया हिंदू उवि में पहुंचना है. मौके पर शिक्षक रविंद्र दत्ता, राम स्वरुप प्रसाद, किशुन उरांव, रोहित भगत, प्रकाशित मिंज, मनोहर टोप्पो, पुष्पा बाखला, वाहिद अंसारी, अशोक उरांव, मनोनित बाखला, अजय उरांव, हुसैनी लोहरा, अगुस्टीन टोप्पो, लखन राम, अनिल कुमार, रामचंद्र राम, गणेश लोहरा, डॉ गणेश प्रसाद, विनय कुमार आदि मौजूद थे.