नर्सरी का किया गया निरीक्षण

नर्सरी का किया गया निरीक्षण 16 गुम 5 में निरीक्षण करते अधिकारी.घाघरा. प्रखंड के देवाकी पीठवर टोली स्थित नर्सरी का औचक निरीक्षण जिला वन पदाधिकारी एके सिंह ने किया. उन्होंने नर्सरी के प्रबंधक बंधन महतो को सीजन के आधार पर पौधा लगाने के लिए कहा. नर्सरी में देहाती कैटेगरी के पौधे का पौधशाला बनाया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 6:21 PM

नर्सरी का किया गया निरीक्षण 16 गुम 5 में निरीक्षण करते अधिकारी.घाघरा. प्रखंड के देवाकी पीठवर टोली स्थित नर्सरी का औचक निरीक्षण जिला वन पदाधिकारी एके सिंह ने किया. उन्होंने नर्सरी के प्रबंधक बंधन महतो को सीजन के आधार पर पौधा लगाने के लिए कहा. नर्सरी में देहाती कैटेगरी के पौधे का पौधशाला बनाया गया है. नर्सरी में सभी तरह के फलदार पौधे व इमारती पौधो जैसे सागवन, शीशम, महुआ, महुगोनी, कटहल, आम, काजू, अमरूद, जामुन, चंपा, अर्जुन जैसे अनेक पौधे का संग्रहण किया गया है. जो कि किसानों को सस्ते दर पर दिया जाता है. मौके पर बंधन महतो ने जिला वन पदाधिकारी को अपने छह महीने से वेतन नहीं मिलने का बात बताया और वेतन दिलाने का आग्रह भी किया. निरीक्षण के दौरान रेंजर महादेव उरांव सहित वन विभाग के सुरक्षाकर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version