11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता में यूसी सामटोली अव्वल

नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता में यूसी सामटोली अव्वल जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजनफोटो फाइल:16एसआइएम:1-नृत्य करती छात्राएं,2-उपस्थित बच्चे व अन्यप्रतिनिधिसिमडेगा. उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय सामटोली में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उदघाटन जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने किया. […]

नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता में यूसी सामटोली अव्वल जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजनफोटो फाइल:16एसआइएम:1-नृत्य करती छात्राएं,2-उपस्थित बच्चे व अन्यप्रतिनिधिसिमडेगा. उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय सामटोली में शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया.कार्यक्रम का उदघाटन जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने किया. कार्यक्रम में यूसी सामटोली, यूसी रेंगारीह, सेंट मेरीज इंटर कॉलेज सामटोली, एसएस बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा, हाई स्कूल जोकबहार, हाई स्कूल बोलबा, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा. यूसी इंटर कॉलेज सामटोली,उच्च विद्यालय बंबलकेरा, हाई स्कूल कोरोंजो, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय जलडेगा, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय जोराम, हाई स्कूल बांसजोर, हाई स्कूल बोलबा , हाई स्कूल रेंगारीह के विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस अवसर पर नृत्य, लोक गीत, चित्रकला, नाट्यकला,शिल्प कला, मूर्ति कला आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी.नृत्य प्रतियोगिता में यूसी सामटोली,यूसी रेंगारीह, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा, लोक गीत प्रतियोगिता में यूसी सामटोली, यूसी रेंगारीह, सेंट मेरीज प्लस टू उवि सामटोली, चित्रकला प्रतियोगिता में एसएस प्लस टू उवि बोलबा के गोपाल सेनापति, एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा के अनुज बेसरा, बालिका उच्च विद्यालय रेंगारीह के प्रीति डंुगडंुग, नाट्यकला प्रतियोगिता में एसएस बालिका उच्च विद्यालय सिमडेगा, हाई स्कूल जोकबहार, हाई स्कूल बोलबा, शिल्प कला प्रतियोगिता में यूसी सामटोली के लक्ष्मी कुमारी, यूसी सामटोली प्रगति एक्का, यूसी इंटर कॉलेज सामटोली के अर्पणा बखला व सुमित लकड़ा, मूर्ति कला प्रतियोगिता में एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा अनुज राम, यूसी सामटोली के अंजनी कुमारी एवं शशि बरवा को क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सभी सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.निर्णायक की भूमिका साधु मलुआ, मोहन साव, डमरूधर दास, सत्यव्रत ठाकुर ने निभायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें