profilePicture

हादसे को आमंत्रण दे रहा है वद्यिुत तार

हादसे को आमंत्रण दे रहा है विद्युत तार16एसआइएम: 5-छत के उपर से गुजरता विद्युत तारसिमडेगा. शहरी क्षेत्र के डीपाटोली वार्ड नंबर 14 में 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार खतरे को आमंत्रित कर रहा है. यह विद्युत तार कई घरों के छत से हो कर गुजरा है और छत से इतनी कम उंचाई से गुजरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 8:41 PM

हादसे को आमंत्रण दे रहा है विद्युत तार16एसआइएम: 5-छत के उपर से गुजरता विद्युत तारसिमडेगा. शहरी क्षेत्र के डीपाटोली वार्ड नंबर 14 में 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार खतरे को आमंत्रित कर रहा है. यह विद्युत तार कई घरों के छत से हो कर गुजरा है और छत से इतनी कम उंचाई से गुजरा है कि कभी भी कोई व्यक्ति उसके चपेट में आ सकता है. कई बार दुर्घटना भी हो चुकी है. कई लोग उसके चपेट में आ चुके हैं. इस संबंध में विद्युत विभाग को कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया. किंतु नतीजा सिफर निकला. छत के उपर से विद्युत तार गुजरने के कारण उक्त परिवार के लोग काफी भयभीत हैं. लोगों का कहना है कि यदि कोई बड़ी घटना घटती है तो इसकी जिम्मेवारी विद्युत विभाग की होगी. प्रभावित लोगों द्वारा शुक्रवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर उक्त क्षेत्र से 11 हजार वाले विद्युत तार को हटाने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version