कीटनाशक खाने से वृद्ध गंभीर
कीटनाशक खाने से वृद्ध गंभीर रायडीह. तुरमुंगा डुमरटोली निवासी पीटर कुजूर (55 वर्ष) कीटनाशक खा लिया. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. पीटर ने सब्जी में डालनेवाली दवा की बोतल को खांसी की दवा समझ कर सेवन कर ली. एएसआइ श्यामाकांत ने सदर अस्पताल पहुंच कर पीटर का बयान […]
कीटनाशक खाने से वृद्ध गंभीर रायडीह. तुरमुंगा डुमरटोली निवासी पीटर कुजूर (55 वर्ष) कीटनाशक खा लिया. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. पीटर ने सब्जी में डालनेवाली दवा की बोतल को खांसी की दवा समझ कर सेवन कर ली. एएसआइ श्यामाकांत ने सदर अस्पताल पहुंच कर पीटर का बयान कलमबद्ध किया.