:4:::: बच्चों को मार्गदर्शन देने की जरूरत : प्राचार्य

:4:::: बच्चों को मार्गदर्शन देने की जरूरत : प्राचार्य 17 गुम 6 में बैठक को संबोधित करते प्राचार्यगुमला. ऑक्सब्रीज आवासीय विद्यालय डुमरडीह में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्राचार्य बाल विभूति रत्नाकर ने अभिभावकों से पठन-पाठन व घर में उनकी शिक्षा व संस्कार के संबंध में चर्चा की गयी. चर्चा के उपरांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:05 PM

:4:::: बच्चों को मार्गदर्शन देने की जरूरत : प्राचार्य 17 गुम 6 में बैठक को संबोधित करते प्राचार्यगुमला. ऑक्सब्रीज आवासीय विद्यालय डुमरडीह में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. प्राचार्य बाल विभूति रत्नाकर ने अभिभावकों से पठन-पाठन व घर में उनकी शिक्षा व संस्कार के संबंध में चर्चा की गयी. चर्चा के उपरांत प्राचार्य ने कहा कि अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन के बीच आपसी तालमेल से बच्चों का सही मार्ग होता है. प्राय: ऐसा होता है कि अभिभावक एवं शिक्षक में सामंजस्य नहीं हो पाता है. घरेलू परिवेश में बच्चों की गलतियों को नजरअंदाज करना, उनकी गलतियों को बढ़ावा देना होता है. जब बच्चा किशोरावस्था में प्रवेश करता है, तो उसके हरेक गतिविधि पर नजर रखा जाना चाहिए. तब ही हम अपने बच्चे को सही रास्ता दिखा सकते हैं. मौके पर अनुज सिंह, ओम प्रकाश, तालकेश्वर, अमित, अमन, पूनम प्रसाद, नीलम, ओनिमा, सोनिया, कीर्ति चौधरी, श्रेया, नुपूर, मौसमी सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version