:::: बैंक का लिंक फेल, चार घंटे एनएच-23 जाम
:::: बैंक का लिंक फेल, चार घंटे एनएच-23 जाम पालकोट का बीओआइ का लिंक अक्सर फेल रहता है17 गुम 4 में सड़क जाम किये लोगप्रतिनिधि, पालकोटपालकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया का शनिवार को लिंक फेल था. कोई कामकाज नहीं हुआ. इससे आक्रोशित उपभोक्ता दिन के दस बजे सड़क पर उतर गये. एक बजे […]
:::: बैंक का लिंक फेल, चार घंटे एनएच-23 जाम पालकोट का बीओआइ का लिंक अक्सर फेल रहता है17 गुम 4 में सड़क जाम किये लोगप्रतिनिधि, पालकोटपालकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित बैंक ऑफ इंडिया का शनिवार को लिंक फेल था. कोई कामकाज नहीं हुआ. इससे आक्रोशित उपभोक्ता दिन के दस बजे सड़क पर उतर गये. एक बजे तक एनएच-23 जाम रहा. गुमला व लोहरदगा मार्ग पर चलनेवाली गाड़ियों का परिचालन ठप हो गया. दिन के एक बजे बीडीओ सरोजनी एनी तिर्की व थाना प्रभारी अजय कुमार ठाकुर ने लोगों को समझाया. इसके बाद जाम हटा. बैंक के शाखा प्रबंधक ए केरकेट्टा ने कहा कि बीएसएनएल ठप रहने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. ग्राहकों को परेशानी हो रही है. इससे मैं भलीभांति वाकीफ हूं. समस्या समाधान का प्रयास कर रहे हैं. शनिवार को छात्रवृत्ति का पैसा निकालने के लिए छात्र पहुंचे थे. लेकिन लिंक फेल होने के कारण पैसा की निकासी नहीं हो सकी.