नौ किसानों के बीच पंप सेट का वितरण

नौ किसानों के बीच पंप सेट का वितरण सिसई. एनएसएसएम योजना के तहत शनिवार को प्रखंड के नौ किसानों के बीच सिंचाई पंपसेट का वितरण किया गया. पंप वितरण करते हुए बीडीओ राकेश गोप ने कहा कि इस योजना के तहत किसानों के उत्थान के लिए सरकारी स्तर पर अनुदान पर पंप दिया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:05 PM

नौ किसानों के बीच पंप सेट का वितरण सिसई. एनएसएसएम योजना के तहत शनिवार को प्रखंड के नौ किसानों के बीच सिंचाई पंपसेट का वितरण किया गया. पंप वितरण करते हुए बीडीओ राकेश गोप ने कहा कि इस योजना के तहत किसानों के उत्थान के लिए सरकारी स्तर पर अनुदान पर पंप दिया जा रहा है. ताकि किसान खेतीबारी कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकें. बीसीएम शशि समा खलखो ने कहा कि आज परिस्थिति में उन्नत किसान खेती कर आगे बढ़ रहे हैं. इस योजना के तहत किसानों को जो पंपसेट दिया जा रहा है. किसान इसका सही उपयोग कर खेती बारी कर आगे बढ़ेंगे. मौके पर रामकुमार यादव, सुशील मिंज, रणविजय सिंह, बिरसा बड़ाइक, मंगरा खड़िया, जयमोहन बड़ाइक, अर्जुन पुरी, बिरिया उरांव, वासुदेव उरांव सहित किसान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version