ट्रेन की चपेट में आने से मौत
ट्रेन की चपेट में आने से मौत कामडारा. शनिवार को राउरकेला-हटिया ट्रेन की चपेट में आने से कामडारा थाना के पिमटी निवासी बंधना नाग (60) की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बंधना मानसिक रूप से विक्षिप्त था. पतरा रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे लेबल क्रॉसिंग से पार […]
ट्रेन की चपेट में आने से मौत कामडारा. शनिवार को राउरकेला-हटिया ट्रेन की चपेट में आने से कामडारा थाना के पिमटी निवासी बंधना नाग (60) की मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बंधना मानसिक रूप से विक्षिप्त था. पतरा रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे लेबल क्रॉसिंग से पार करते समय बंधना ट्रेन की चपेट में आ गया.