profilePicture

लीड :7::: खेल से बढ़ती है भाईचारगी : डीइओ

लीड :7::: खेल से बढ़ती है भाईचारगी : डीइओ विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजनफोटो- एलडीजीए-13 कबड्डी खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ी़ एलडीजीए-14 वॉलीबाल खेलते प्रतिभागी. लोहरदगा. जिला परिषद एवं खेलकूद युवा संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित खुली चयन प्रतियोगिता हुई. तीन दिनों से चल रही प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती सहित अन्य विद्याओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 6:51 PM

लीड :7::: खेल से बढ़ती है भाईचारगी : डीइओ विभिन्न खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजनफोटो- एलडीजीए-13 कबड्डी खेल का प्रदर्शन करते खिलाड़ी़ एलडीजीए-14 वॉलीबाल खेलते प्रतिभागी. लोहरदगा. जिला परिषद एवं खेलकूद युवा संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित खुली चयन प्रतियोगिता हुई. तीन दिनों से चल रही प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, कुश्ती सहित अन्य विद्याओं का चयन प्रतियोगिता संपन्न हुई. मुख्य अतिथि डीइओ उर्मिला कुमारी ने कहा कि खेल से लोगों के बीच एकता एवं भाईचारगी का अटूट बंधन बनता है. बालक-बालिकाओं के सभी चयनित प्रतिभागियों को उन्होंने कड़ी मेहनत कर जिले का नाम रोशन करने की बात कही. बीडीओ विजय नाथ मिश्र ने कहा कि मेहनत और एकाग्रता के बल पर सभी प्रतिभागी विजय का परचम राज्य में लहरायेंगे. खिलाड़ी अनुशासन की प्रतिमूर्ति होते हैं. खेल पदाधिकारी अनुराग तिवारी ने कहा कि लोहरदगा जिला में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सिर्फ क्रीड़ा शिक्षकों को छात्रों के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की जरूरत है. रवींद्र दत्ता ने कहा कि मेहनत एवं अनुशासन के बल पर जिला का दल जरूर राज्य में सफलता के झंडे गाड़ेगा. उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए लोगों को धन्यवाद दिया. मौके पर लखन राम ने भी अपने विचार व्यक्त किये. प्रतियोगिता के अंतिम चयन में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, जेवलिन, शॉटपूट, हाई जंप, लांग जंप, हॉकी बालक एवं बालिका, कुश्ती दल, बैडमिंटन में चयन कर लिया गया. सभी चयनित खिलाड़ियों को विद्यालय से जन्म तिथि, पता, फोटो सहित अन्य कागजात जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय में जमा करने को कहा गया है. राज्य स्तरीय सभी चयनित खिलाड़ियों को 26 से 30 अक्तूबर तक कुश्ती प्रतियोगिता, हॉकी की टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के प्रस्थान करेगी. सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों को डीइओ उर्मिला कुमारी, सदर बीडीओ विजयनाथ मिश्र, सीओ अनुराग तिवारी ने पुरस्कृत किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक फुलचंद आईंद ने किया. मौके पर रवींद्र दता, हुसैनी लोहार, मनोहर टोप्पो, अगुस्टीन टोपनो, विदेश्वर उरांव, पुष्पा बाखला, प्रदीप खेस, कल्पना, किशुन उरांव, अनिल भगत, रामस्वरुप प्रसाद, राजमनी उरांव, डॉ गणेश प्रसाद, प्रकाशित मिंज, रोहित भगत, शबनम कुजूर, रमेश कुमार साहू, पुष्प निहारी बाखला, राहुल मिश्र, अजय रविदास, विजय राम, निरु देवी, बालक राम, रामचंद्र , सुशांति किंडो, मनोज राम, अशोक उरांव, अली अहमद, निरंजन एक्का, गजेंद्र भगत, सुशिला टोप्पो सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version