ऑनलाइन आवेदन व पावती उपलब्ध कराने पर चर्चा

ऑनलाइन आवेदन व पावती उपलब्ध कराने पर चर्चा झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम को लेकर पदाधिकारियों की बैठकफोटो फाइल:17एसआइएम:1-बैठक में उपस्थित एसी व अन्य.सिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम(आरटीजीएस) के सफल क्रियान्वयन के लिए पदाधिकारियों की बैठक एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:10 PM

ऑनलाइन आवेदन व पावती उपलब्ध कराने पर चर्चा झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम को लेकर पदाधिकारियों की बैठकफोटो फाइल:17एसआइएम:1-बैठक में उपस्थित एसी व अन्य.सिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम(आरटीजीएस) के सफल क्रियान्वयन के लिए पदाधिकारियों की बैठक एसी नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आरटीजीएस के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी उपस्थित पदाधिकारियों को दी गयी तथा इसका सफल क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया. बैठक में कहा गया कि इस प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए अधिनियम से संबंधित सभी सेवाओं को ऑन लाइन आवेदन दर्ज करायें तथा ऑनलाइन पावती नागरिकों को उपलब्ध करायें. कार्य को गंभीरता पूर्वक संचालित करें. बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी नंदजी राम, सिविल सर्जन डॉ बेनेदिक मिंज, जिला कृषि पदाधिकारी अनिमानंद टोपनो के अलावा सभी प्रखंड के बीडीओ व विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version