जयंती उच्च वद्यिालय विजयी
जयंती उच्च विद्यालय विजयीतीन दिवसीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता संपन्न फोटो फाइल:17एसआइएम:8-विजेता टीम के खिलाड़ीजलडेगा. प्रखंड के गांगुटोली स्थित जयंती उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर फेलिक सुमन लकड़ा ने फाइनल मैच का उदघाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं […]
जयंती उच्च विद्यालय विजयीतीन दिवसीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता संपन्न फोटो फाइल:17एसआइएम:8-विजेता टीम के खिलाड़ीजलडेगा. प्रखंड के गांगुटोली स्थित जयंती उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर फेलिक सुमन लकड़ा ने फाइनल मैच का उदघाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. फाइनल मैच में जयंती उच्च विद्यालय ने रसकर्ट उच्च विद्यालय कुटनिया को ट्राइब्रेकर में 3-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. विजेता एवं उप विजेता टीम को कार्तिक व हलधर ने खस्सी देकर सम्मानित किया. निर्णायक की भूमिका सेबेस्तियन कंडूलना, गोपाल डांग्र, किशोर बुढ़, विनोद समद, मरियानुस टोपनो, अजय टोपनो ने निभायी. प्रतियोगिता में कुल 12 टीमों ने भाग लिया.