मशरूम खेती का प्रशक्षिण संपन्न
मशरूम खेती का प्रशिक्षण संपन्न सिमडेगा. बैंक ऑफ इंडिया स्थित एलडीएम कार्यालय के सभागार में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित मशरूम खेती का छह दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया.प् रशिक्षण में ठेठइटांगर, सिमडेगा व कुरडेग प्रखंड के 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. समापन समारोह में […]
मशरूम खेती का प्रशिक्षण संपन्न सिमडेगा. बैंक ऑफ इंडिया स्थित एलडीएम कार्यालय के सभागार में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित मशरूम खेती का छह दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया.प् रशिक्षण में ठेठइटांगर, सिमडेगा व कुरडेग प्रखंड के 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि एलडीएम बी बोयपाई उपस्थित थे. एलडीएम ने कहा कि मशरूम की खेती कर स्वावलंबी बन सकते हैं. प्रशिक्षण को बेकार नहीं जाने दें. प्रशिक्षण को धरातल पर उतारें. कार्यक्रम का संचालन संस्था के निदेशक जोन कुल्लू ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सामुएल मुंडू, रूही डुंगडुंग, बिनकस लकड़ा, राकेश केरकेट्टा, जेवियर कुजूर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.