लीड :4:::: पीएलएफआइ का सदस्य पकड़ाया
लीड :4:::: पीएलएफआइ का सदस्य पकड़ायाटांगरझरिया के लखन पहले भी जेल जा चुका हैउसके खिलाफ बसिया थाने में चार मामले दर्ज है18 गुम 17 में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते एसपी.प्रतिनिधि, गुमलाशहर के पटेल चौक से पुलिस ने पीएलएफआइ के दस्ता सदस्य बसिया थाना के टांगरझरिया निवासी लखन मांझी को गिरफ्तार किया है. उसके पास […]
लीड :4:::: पीएलएफआइ का सदस्य पकड़ायाटांगरझरिया के लखन पहले भी जेल जा चुका हैउसके खिलाफ बसिया थाने में चार मामले दर्ज है18 गुम 17 में प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते एसपी.प्रतिनिधि, गुमलाशहर के पटेल चौक से पुलिस ने पीएलएफआइ के दस्ता सदस्य बसिया थाना के टांगरझरिया निवासी लखन मांझी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो पिस्तौल व पांच गोली बरामद हुआ है. मांझी के खिलाफ बसिया थाने में चार अापराधिक मामले दर्ज है. इसमें दो हत्याकांड व एक पुलिस के साथ मुठभेड़ में शामिल होने का मामला है. वह पहले भी जेल जा चुका है. जेल से निकलने के बाद वह पुन: पीएलएफआइ में शामिल होकर बसिया इलाके में आतंक मचाता रहा है. मांझी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बहुत बड़ी सफलता है. एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बसिया इलाके में आतंक मचानेवाला उग्रवादी शहर में घूम रहा है. इसके बाद बसिया व गुमला पुलिस के सहयोग से उसे पटेल चौक से पकड़ा गया. इसके बाद मांझी की सूचना पर पुलिस ने कई स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान में बसिया एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, इंस्पेक्टर जेएस मुरमू, बसिया थानेदार नरेश प्रसाद सिन्हा, कामडारा थानेदार चक्रवर्ती राम व पुलिस बल था. एसपी ने कहा कि उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है.