सरना धरम महासम्मेलन 29 को

सरना धरम महासम्मेलन 29 कोगुमला. सरना प्रार्थना सभा जिला समिति की बैठक रविवार को उरांव क्लब दुंदुरिया में बेचन उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 29 अक्तूबर को कार्तिक उरांव जयंती के अवसर पर आयसोजित सरना धरम महासम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. महासम्मेलन की तैयारी 26 अक्तूबर तक पूरी करने, सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:16 PM

सरना धरम महासम्मेलन 29 कोगुमला. सरना प्रार्थना सभा जिला समिति की बैठक रविवार को उरांव क्लब दुंदुरिया में बेचन उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 29 अक्तूबर को कार्तिक उरांव जयंती के अवसर पर आयसोजित सरना धरम महासम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. महासम्मेलन की तैयारी 26 अक्तूबर तक पूरी करने, सम्मेलन में झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से भी सरना धर्मावलंबियों को आमंत्रित करने, तोरणद्वार लगाने और शहर के सभी मुख्य मार्गों को सरना झंडा से पाटने का निर्णय लिया गया. बैठक के अंत में केओ कॉलेज गुमला के पूर्व प्राचार्य डॉ शशिभूषण की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया. मौके पर रंथु उरांव, राजवंती उरांव, महेंद्र उरांव, जयपाल उरांव, बलकु उरांव, सोहराई उरांव, एतवा उरांव, छोटेया उरांव, दुलारी उरांव, बिंदेश्वर उरांव, बीरा उरांव, मंगल उरांव, चामा उरांव, मांगू उरांव, अहलाद उरांव, आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version