लीड :11::: आदिम जनजाति पहाड़ी बटालियन बनेगा : एसपी
लीड :11::: आदिम जनजाति पहाड़ी बटालियन बनेगा : एसपी बहाली में 7वीं पास आदिम जनजाति युवक-युवती भाग ले सकते हैं.26 अक्तूबर तक बहाली में भाग लेने के लिए फार्म भरने की तिथिप्रतिनिधि, गुमलाझारखंड के पाट इलाकों में रहनेवाले विलुप्त प्राय: आदिम जनजाति युवक-युवतियों की पुलिस में बहाली होगी. इसके लिए झारखंड में आदिम जनजाति पहाड़ी […]
लीड :11::: आदिम जनजाति पहाड़ी बटालियन बनेगा : एसपी बहाली में 7वीं पास आदिम जनजाति युवक-युवती भाग ले सकते हैं.26 अक्तूबर तक बहाली में भाग लेने के लिए फार्म भरने की तिथिप्रतिनिधि, गुमलाझारखंड के पाट इलाकों में रहनेवाले विलुप्त प्राय: आदिम जनजाति युवक-युवतियों की पुलिस में बहाली होगी. इसके लिए झारखंड में आदिम जनजाति पहाड़ी बटालियन बनेगा. इस बटालियन में आदिम जनजाति युवक-युवती रहेंगे. बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 26 अक्तूबर को बहाली में भाग लेने के लिए फार्म भरने की अंतिम तिथि तय की गयी है. एसपी भीमसेन टुटी ने बताया कि बहाली में कम से कम सातवीं पास से ऊपर के डिग्री धारक युवक-युवती भाग ले सकते हैं. बहाली के विभिन्न चरणों के स्पर्द्धा में भारी छूट दी गयी है. जिससे युवक-युवतियों की बहाली हो सके. पूरे झारखंड राज्य से एक हजार युवक-युवती की बहाली होनी है. इसमें युवतियों की संख्या 344 है. शेष युवक होंगे. 18 से 30 वर्ष के युवक-युवती भाग ले सकते हैं. कहा कि सरकार ने आदिम जनजातियों के लिए विशेष बटालियन बनाने जा रही है. इसके तहत बहाली हो रही है. रांची में बहाली होगी. एसपी ने कहा कि गुमला जिले के पाट क्षेत्रों में रहनेवाले आदिम जनजाति युवक-युवती जिनके पास बहाली में भाग लेने के लिए रांची जाने के लिए पैसे नहीं है. ऐसे युवक-युवती अगर पुलिस से संपर्क करती है, तो उन्हें रांची ले जाने व लाने की व्यवस्था की जायेगी. ताकि इस क्षेत्र के आदिम जनजाति बहाली में भाग ले सकें.