:: मनोरंजन के साथ कैरीयर का भी साधन है खेल
:: मनोरंजन के साथ कैरीयर का भी साधन है खेलफोटो- एलडीजीए-1 खिलाड़ियों के साथ सुखदेव भगत. लोहरदगा. नवयुवक संघ भक्सो के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल ग्रामीण प्रतिभा निखरती है बल्कि ग्रामीणों […]
:: मनोरंजन के साथ कैरीयर का भी साधन है खेलफोटो- एलडीजीए-1 खिलाड़ियों के साथ सुखदेव भगत. लोहरदगा. नवयुवक संघ भक्सो के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से न केवल ग्रामीण प्रतिभा निखरती है बल्कि ग्रामीणों के बीच आपसी सहयोग, सदभावना, भाईचारा बढ़ती है. कहा कि खेल मनोरंजन के साथ कैरीयर का भी साधन बन गया है. खेल के साथ साथ जीवन में अनुशासन, संयम, समर्पण एवं सहयोग नितांत आवश्यक है. जिले में खेल एवं खिलाड़ियों के विषय में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया. फाइनल मैच में बीएनटी बाघा ने पेनाल्टी शूट आउट में जूनियर स्टेट हरमू को हरा कर विजेता बना. मौके पर मुखिया वीरेंद्र उरांव, बसंत उरांव, पहान महादेव भगत, हुलासी कच्छप, मंगरा उरांव, शशिकांत भगत, शिव रामधनी, बिहारी, विजय, सुबोध, ज्योति, उदय शंकर, मोहन दूबे, सलिल सिंह, फुलदेव उरांव आदि मौजूद थे.