डिजिटल पंडाल का दृश्य होगा लोहरदगा में

डिजिटल पंडाल का दृश्य होगा लोहरदगा में लोहरदगा. अमला टोली दुर्गापूजा समिति द्वारा लोहरदगा में पहली बार अजूबा और डिजिटल पंडाल का निर्माण किया गया है. इसमें दुनिया का सबसे बड़ा और पोपुलर नेटवर्क फेसबुक का दृश्य दिखाया गया है. जहां मां दुर्गा का अपना प्रोफाइल होगा और सभी भगवान यथा हनुमान जी, गणेश जीज, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:31 PM

डिजिटल पंडाल का दृश्य होगा लोहरदगा में लोहरदगा. अमला टोली दुर्गापूजा समिति द्वारा लोहरदगा में पहली बार अजूबा और डिजिटल पंडाल का निर्माण किया गया है. इसमें दुनिया का सबसे बड़ा और पोपुलर नेटवर्क फेसबुक का दृश्य दिखाया गया है. जहां मां दुर्गा का अपना प्रोफाइल होगा और सभी भगवान यथा हनुमान जी, गणेश जीज, शिव जी, लक्ष्मी जी, सरस्वती , ब्रह्मा जी आदि ऑनलाइन दिखेंगे. साथ ही चारों धाम का दृश्य भी देखने को मिलेगा. अमला टोली दुर्गापूजा समिति का यह 45वां वर्ष है.

Next Article

Exit mobile version