चलाया स्वच्छता अभियान
चलाया स्वच्छता अभियान फोटो- एलडीजीए- 15 स्वच्छता अभियान चलाते क्लब के सदस्य.सेन्हा/ लोहरदगा. फुटबॉल क्लब व कोचिंग सेंटर के बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान तौफिक अंसारी एवं रोहित साहू के नेतृत्व में नौदी गांव में चलाया गया. जहां लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय परिसर के कचरों को क्लब […]
चलाया स्वच्छता अभियान फोटो- एलडीजीए- 15 स्वच्छता अभियान चलाते क्लब के सदस्य.सेन्हा/ लोहरदगा. फुटबॉल क्लब व कोचिंग सेंटर के बच्चों ने स्वच्छता अभियान चलाया. अभियान तौफिक अंसारी एवं रोहित साहू के नेतृत्व में नौदी गांव में चलाया गया. जहां लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय परिसर के कचरों को क्लब के सदस्यों ने सफाई की. नौदी गांव के विभिन्न गली मुहल्लों में भी क्लब के सदस्यों ने सफाई अभियान चला कर लोगों से स्वच्छता अपनाने की अपील की. मौके पर अजय सोनी, रवि, राज, अभिषेक, अरमान, लक्ष्मण, नितेश, शिवा, रौशन आदि मौजूद थे.