कार्तिक उरांव जयंती पर की गयी चर्चा

कार्तिक उरांव जयंती पर की गयी चर्चा18 गुम 23 में बैठक में उपस्थित लोग.गुमला. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष पुनई उरांव ने की. बैठक में 29 अक्टूबर को स्व कार्तिक उरांव जयंती समारोह को अनुशासित ढंग से सफल बनाने पर चर्चा हुई. इसके बाद कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:31 PM

कार्तिक उरांव जयंती पर की गयी चर्चा18 गुम 23 में बैठक में उपस्थित लोग.गुमला. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष पुनई उरांव ने की. बैठक में 29 अक्टूबर को स्व कार्तिक उरांव जयंती समारोह को अनुशासित ढंग से सफल बनाने पर चर्चा हुई. इसके बाद कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया. कार्यक्रम में छोटे-मोटे कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. जिसमें चित्रकला, निबंध, फुटबॉल प्रतियोगिता शामिल है. समारोह में अतिथियों के स्वागत से लेकर ट्रैफिक कंट्रोल तक के लिए कुल 20 उपसमितियों का गठन किया गया है. समारोह में मुख्य अतिथि सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत होंगे. इसके अलावा बहुत सारे विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया गया है. बैठक के अंत में केओ कॉलेज के प्राचार्य डॉ शशि भूषण की हत्या पर गहरा शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. परिषद की बैठक 25 अक्तूबर को बुलायी गयी है. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण उरांव, प्रो भूषण महतो, डोमन राम मोची, मो इम्तियाज, दीप नारायण उरांव, सुभाष उरांव, कैप्टन लोहरा उरांव, बाघंबर ओहदार, भगवान दीक्षित, शकुंतला उरांव, मास्टर सदय, फिरोज आलम सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version