गांधी मेमोरियल का स्वरूप बनाया भंडरा/ लोहरदगा. दुर्गापूजा की तैयारी जोरो पर है. पंडाल निर्माण, विद्युत सज्जा एवं मूर्ति बनाने में कारीगर लगे हुए हैं. पंडालों की सज्जा एवं आकर्षक विद्युत सज्जा को मूर्त रूप देने के लिए पूजा समिति तत्पर है. भंडरा में गांधी मेमोरियल का स्वरूप का पंडाल बनाया जा रहा है. कलश स्थापना के साथ ही वातावरण भक्तिमय हो चुका है. प्रतिदिन मां दुर्गा पाठ एवं भक्ति गीतों के बजने से वातावरण भक्तिमय हो चुका है. आज बेल वरण के साथ ही पंडाल में पूजा का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. साथ ही दर्शक पंडाल में मूर्ति का दर्शन करेंगे. भंडरा में पंडाल निर्माण का कार्य स्थानीय कारीगर जीतू महली एवं उसके सहयोगी कर रहे हैं. मूर्ति निर्माण का काम भी स्थानीय कुम्हार कचमची निवासी कृष्णा प्रजापति कर रहे हैं. आकर्षक विद्युत सज्जा की जिम्मेवारी हर्ष टेंट चट्टी को दी गयी है. भंडरा में विजयदशमी के अवसर पर ठाकुरबाड़ी प्रांगण में नवयुवक संघ दुर्गापूजा समिति के द्वारा रावण दहन एवं दशहरा मेला का आयोजन किया जाता है. दशहरा के उपलक्ष्य में भीठा एवं अकाशी में महानवमी के दिन दशहरा मेला का आयोजन किया जाता है. इस पारंपरिक मेला में दर्शकों की भीड़ उमड़ती है. साथ ही मसमानो, बेदाल, भौरों, भीठा में पंडाल निर्माण कर दुर्गापूजा की जाती है.
गांधी मेमोरियल का स्वरूप बनाया
गांधी मेमोरियल का स्वरूप बनाया भंडरा/ लोहरदगा. दुर्गापूजा की तैयारी जोरो पर है. पंडाल निर्माण, विद्युत सज्जा एवं मूर्ति बनाने में कारीगर लगे हुए हैं. पंडालों की सज्जा एवं आकर्षक विद्युत सज्जा को मूर्त रूप देने के लिए पूजा समिति तत्पर है. भंडरा में गांधी मेमोरियल का स्वरूप का पंडाल बनाया जा रहा है. कलश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement