सदस्यता अभियान चलाने का नर्णिय

सदस्यता अभियान चलाने का निर्णयफोटोफाइल:18एसआइएम:5, बैठक में उपस्थित रसोइया व संयोजिकाप्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में रसाेइया-संयोजिका अध्यक्ष संघ की बैठक जिला अध्यक्ष गोपीचंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी प्रखंडो में कोर समिति का गठन करने एवं संकुल स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. सदस्यता अभियान चलाने की जिम्मेवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:34 PM

सदस्यता अभियान चलाने का निर्णयफोटोफाइल:18एसआइएम:5, बैठक में उपस्थित रसोइया व संयोजिकाप्रतिनिधिसिमडेगा. स्थानीय अलबर्ट एक्का स्टेडियम में रसाेइया-संयोजिका अध्यक्ष संघ की बैठक जिला अध्यक्ष गोपीचंद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी प्रखंडो में कोर समिति का गठन करने एवं संकुल स्तर पर सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. सदस्यता अभियान चलाने की जिम्मेवारी प्रखंड समिति, संकुल समिति व कोर समिति के सदस्यों को दी गयी. जानकारी दी गयी कि मानदेय में पांच सौ रुपये की बढ़ोतरी की गयी है, जो छह माह का एक साथ मिलेगा. साथ ही पांच लाख का जीवन बीमा भी किया जायेगा. बकाया मानदेय नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्णय लिया गया कि चुनाव के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक के समक्ष धरना दिया जायेगा. संघ की अगली बैठक 22 नवंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संध्या देवी, नार्बेता एक्का, सरोज सांगा, जोसफिन खाखा, मीना देवी, पुष्पा देवी, हीरामनी समद, झंझा देवी, सुबानी जोजो, सुनीता लोहराइन, रोस केरकेट्टा, निर्मला देवी, माइकल खेस आदि उपस्थित थे.