Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. रविवार (16 अगस्त, 2020) को पूरे राज्य में 566 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 14,747 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण से 546 नये मामले आये हैं. वहीं, 14 लोगों की मौत भी कोरोना से हो चुकी है.
रविवार को राज्य में 566 लोग कोरोना को मात भी दिये हैं. इसके तहत बोकारो में 11, देवघर में 48, गढ़वा में 38, गुमला में 8, हजारीबाग में 27, जामताड़ा में 4, खूंटी में 25, कोडरमा में 85, लोहरदगा में 12, पलामू में 75, रांची में 207 और सरायकेला जिला में 26 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. इस तरह से राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 14,747 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
राज्य में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इस तरह से अब तक 244 लोगों की मौत काेरोना से हो चुकी है. रविवार को 14 लोगों की हुई मौत में पूर्वी सिंहभूम जिले में 5, धनबाद में 1, गुमला में 1, कोडरमा में 1, पलामू में 1, रांची में 3 और पश्चिमी सिंहभूम में 2 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.
Also Read: हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड के चार मेडिकल कॉलेजों के नाम बदले
झारखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 546 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 23,224 मामले मिल चुके हैं. रविवार को मिले 546 नये मामलों में से बोकारो जिला से 23, चतरा से 1, देवघर से 51, धनबाद में 148, दुमका से 12, पूर्वी सिंहभूम से 28, गढ़वा में 10, गिरिडीह से 9, गोड्डा से 6, गुमला से 23, हजारीबाग से 7, जामताड़ा से 4, खूंटी से 5, कोडरमा से 11, लोहरदगा में 13, पाकुड़ से 3, पलामू से 3, रामगढ़ से 27, रांची से 113, साहिबगंज से 14, सरायकेला से 22, सिमडेगा से 12 और पश्चिमी सिंहभूम जिले से 1 कोरोना संक्रमित मिले हैं.
राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 8,233 पहुंच गयी है. इसके तहत बोकारो जिले में 177, चतरा में 135, देवघर में 155, धनबाद में 523, दुमका में 108, पूर्वी सिंहभूम में 1759, गढ़वा में 176, गिरिडीह में 181, गोड्डा में 63, गुमला में 189, हजारीबाग में 337, जामताड़ा में 57, खूंटी में 275, कोडरमा में 250, लातेहार में 209, लोहरदगा में 109, पाकुड़ में 44, पलामू में 319, रामगढ़ में 261, रांची में 2001, साहिबगंज में 195, सरायकेला में 315, सिमडेगा में 205 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 190 एक्टिव केस हैं.
साहिबगंज जिले में रविवार को 14 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. वहीं, 11 लोगों को ठीक होने पर जिला प्रशासन की ओर से उनके घर भेजने की व्यवस्था की गयी. जिले में अभी तक कोरोना के 464 मामले आ चुके हैं. वहीं, 208 लोग कोरोना को मात देकर अपने-अपने घर वापस जा चुके हैं. जिले में 251 एक्टिव केस बचे हैं. हालांकि, राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, जिले में 13 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
पालकोट थाना के प्रतिनियुक्त जैप 9 पुलिस कर्मी राजकुमार सिंह और आरक्षी मनोज कुमार महतो काेरोना संक्रमित पाये गये हैं. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों पुलिस कर्मियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. वहीं, पालकोट थाना को सील कर दिया गया है. वहीं, रेफरल अस्पताल, बसिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय लकड़ा ने बताया कि गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे सदर अस्पताल, गुमला में बने कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया हैं. जबकि बिशुनपुर प्रखंड अंतर्गत बनारी गांव का एक व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.
रामगढ़ जिला अंतर्गत नयीसराय स्थित सीसीएल के केंद्रीय चिकित्सालय में बनाये गये कोविड अस्पताल के चौथी मंजिल से कूद कर एक कोरोना संक्रमित ने जान दे दी. 15 अगस्त को यह घटना घटी है. मृतक की पहचान रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के कैथा निवासी के रूप में हुई है. बता दें कि पिछले दिनों संक्रमित पाये जाने के बाद जिला प्रशासन ने उसे कोविड अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां इलाज भी हो रहा था, लेकिन शनिवार को उसने कोविड अस्पताल की छत से कूद कर अपनी जान दे दी. रविवार को दामोदर नदी के तट पर प्रशासन की मौजूदगी में मृतक का अंतिम संस्कार हुआ.
Posted By : Samir Ranjan.