:: अध्यक्ष अलीम व सचिव बने सुकरात
:: अध्यक्ष अलीम व सचिव बने सुकरात 19 गुम 14 में बैठक में जिंग्गा मुंडा व अन्यबसिया. झारखंड मुक्ति मोरचा प्रखंड कमेटी की बैठक एनएचपीसी सभागार में हुई. अध्यक्षता पीसी बड़ाइक ने की. बैठक में केंद्रीय सदस्य जिग्गा सुसारन होरो मुंडा के नेतृत्व में प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अलीम […]
:: अध्यक्ष अलीम व सचिव बने सुकरात 19 गुम 14 में बैठक में जिंग्गा मुंडा व अन्यबसिया. झारखंड मुक्ति मोरचा प्रखंड कमेटी की बैठक एनएचपीसी सभागार में हुई. अध्यक्षता पीसी बड़ाइक ने की. बैठक में केंद्रीय सदस्य जिग्गा सुसारन होरो मुंडा के नेतृत्व में प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष अलीम खान, उपाध्यक्ष अमित बघवार व अजय एक्का, सचिव सुकरात उरांव, सह सचिव अनुप सिंह व घनश्याम कंसारी, कोषाध्यक्ष कल्याण टोपनो को मनोनीत किया गया. वहीं 15 कार्यकारिणी सदस्यों को भी सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत चुनाव में जेएमएम अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करने का निर्देश दिया. साथ ही पंचायत कमेटी का गठन शीघ्र करने का निर्णय लिया गया. मौके पर निकोलस मुंडा, सुधीर भेंगरा, भागीरथी साहू, पौलुस लकड़ा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.