: भक्ति जागरण का आयोजन आज

: भक्ति जागरण का आयोजन आज लोहरदगा. प्राचीन दुर्गापूजा समिति चांदकोपा के तत्वावधान में 26वां वर्ष में 20 अक्तूबर को समिति द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया जा रहा है. जागरण कार्यक्रम सप्तमी के मौके पर किया जा रहा है. भक्ति जागरण के मुख्य अतिथि हर्षित प्रसाद साहू होंगे. महानवमी के मौके पर गांव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:25 PM

: भक्ति जागरण का आयोजन आज लोहरदगा. प्राचीन दुर्गापूजा समिति चांदकोपा के तत्वावधान में 26वां वर्ष में 20 अक्तूबर को समिति द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया जा रहा है. जागरण कार्यक्रम सप्तमी के मौके पर किया जा रहा है. भक्ति जागरण के मुख्य अतिथि हर्षित प्रसाद साहू होंगे. महानवमी के मौके पर गांव के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम एवं रामजतन राम निर्देशित नाटक शिव का धनुष का मंचन किया जायेगा. भक्ति जागरण का कार्यक्रम जय मां अंबे जागरण ग्रूप के द्वारा धनेष, बनारस के पायल बनारसी, टाटा के अनामिका सिंह, बेगुसराय के स्वाति, रामगढ़ की कुमारी रचना, बोकारो की मिंतु पंडित, धनबाद की झांकी के द्वारा कार्यक्रम पेश किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के ब्रजेश साहू, सूरज साहू, सोनू कुमार, रवि साहू, उपेंद्र साहू, प्रवीण साहू, अरविंद साहू, संजय कुमार साहू, युगल साहू, मनोज साहू, अरविंद साहू, दीपक ठाकुर, जनक राम, रंजित साहू, लवकेश साहू का विशेष सहयोग रहा है.

Next Article

Exit mobile version