: भक्तिमय हुआ गुमला, पंडाल बन कर तैयार
: भक्तिमय हुआ गुमला, पंडाल बन कर तैयार 19 गुम 19 में घाघरा के चांदनी चौक में बनाया गया पंडाल19 गुम 20 में पालकोट प्रखंड में बनाया गया पंडालगुमला. गुमला जिला भक्तिमय हो गया है. चारों ओर भक्ति की बयार बह रही है. पर्व को लेकर उत्साह चरम पर है. सोमवार को सभी पूजा पंडालों […]
: भक्तिमय हुआ गुमला, पंडाल बन कर तैयार 19 गुम 19 में घाघरा के चांदनी चौक में बनाया गया पंडाल19 गुम 20 में पालकोट प्रखंड में बनाया गया पंडालगुमला. गुमला जिला भक्तिमय हो गया है. चारों ओर भक्ति की बयार बह रही है. पर्व को लेकर उत्साह चरम पर है. सोमवार को सभी पूजा पंडालों का पट खोल दिया गया है. कई स्थानों पर आकर्षक पंडाल बनाया गया है. घाघरा व पालकोट प्रखंड मुख्यालय में सुंदर पंडाल बने हैं. भक्तों में खुशी है. खास कर बच्चे काफी उत्साहित हैं.