मध्याह्न भोजन संचालन में अनियमितता
मध्याह्न भोजन संचालन में अनियमितता भंडरा/लोहरदगा. सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालन में अनियमितता बरती जा रही है. मध्याह्न भोजन की राशि निकासी में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अनावश्यक दखलंदाजी की जाती है. जबकि मध्याह्न भोजन खाता संचालन की जिम्मेवारी ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं संयोजिका की होती है. ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं संयोजिका […]
मध्याह्न भोजन संचालन में अनियमितता भंडरा/लोहरदगा. सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालन में अनियमितता बरती जा रही है. मध्याह्न भोजन की राशि निकासी में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अनावश्यक दखलंदाजी की जाती है. जबकि मध्याह्न भोजन खाता संचालन की जिम्मेवारी ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं संयोजिका की होती है. ग्राम शिक्षा समिति अध्यक्ष एवं संयोजिका का जाली हस्ताक्षर कर मध्याह्न भोजन की राशि निकासी के कई मामले पूर्व में प्रकाश में आ चुके हैं. मध्याह्न भोजन खाता संचालन में बीओआइ भंडरा शाखा प्रबंधन के द्वारा नियमाें का पालन करवाया जा रहा है. मध्य विद्यालय कांजो के प्रधानाध्यापक शंभू राणा हमेशा मध्याह्न भोजन की राशि बैंक से निकासी करते थे. इस शाखा प्रबंधक ने रोक लगा दिया. चेक लेकर आये श्री राणा को वापस भेज दिया और अध्यक्ष एवं संयोजिका को भेजने का निर्देश दिया.