ट्रैक्टर का सही उपयोग कर स्वालंबी बनें: उपायुक्त

ट्रैक्टर का सही उपयोग कर स्वालंबी बनें: उपायुक्त 21 लोगों के बीच अनुदान पर ट्रैक्टर का वितरण6-ट्रैक्टर का चाबी सौंपती विधायक.प्रतिनिधिसिमडेगा. जिला भूमि संरक्षण कार्यालय में कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों के बीच अनुदान पर ट्रैक्टर का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह उपस्थित थे. उन्होंने किसानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 8:15 PM

ट्रैक्टर का सही उपयोग कर स्वालंबी बनें: उपायुक्त 21 लोगों के बीच अनुदान पर ट्रैक्टर का वितरण6-ट्रैक्टर का चाबी सौंपती विधायक.प्रतिनिधिसिमडेगा. जिला भूमि संरक्षण कार्यालय में कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत किसानों के बीच अनुदान पर ट्रैक्टर का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपायुक्त विजय कुमार सिंह उपस्थित थे. उन्होंने किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी. इस अवसर पर उपायुक्त श्री सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर का सही उपयोग कर किसान स्वावलंबी बनें. सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है. कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा यह योजना चलायी गयी है. जिसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए. कहा कि जितनी सुविधाएं किसानों को उपलब्ध करायी जायेगी, उतना ही अधिक कृषि कार्य को बढ़ावा मिलेगा. जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विजय आनंद ने कहा कि 24 किसानों को ट्रैक्टर देने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें 21 लोगों को आज दिया जा रहा है. कार्यक्रम में सहायक जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी गुप्तेश्वर सिंह, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक फगुआ मुंडा, सुमन मिंज, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.इन लोगों को दिये गये ट्रैक्टरइस मौके पर कुल 21 लोगों को ट्रैक्टर दिया गया. जिन्हें ट्रैक्टर दिया गया, इसमें अजीत एक्का, केदार नाथ साव, कोमल कुसुम डांग, स्टूवर्ड होरो, सुदर्शन बड़ाइक, जीतिया पानवार, रूयुस डुंगडुंग, उपेंद्र नारायण सिंह, मरियानुस कुल्लू, सलीम समद, वीरेंद्र साहू, अशोक तिर्की, कमल किशोर, शहदेव महतो, मनोज कुमार सिंह, उगुस्टीना बेक, शिव नारायण साहू, लोरेसाड़ा कुल्लू, गुलशन लकड़ा, हरिश्चंद्र बेसरा व देवेंद्र प्रसाद शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version