:::::: मेडिकल टीम पहुंची लौंगेपानी

:::::: मेडिकल टीम पहुंची लौंगेपानी फोटोफाइल:19एसआइएम:4-स्वास्थ्य जांच करती मेडिकल टीम.सिमडेगा. सदर प्रखंड के टैंसेर पंचायत लौंगेपानी में मलेरिया फैल जाने की खबर अखबार में छपने के बाद मेडिकल टीम गांव पहुंची. शिविर लगा कर 52 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया. मुफ्त में दवा का भी वितरण किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 8:15 PM

:::::: मेडिकल टीम पहुंची लौंगेपानी फोटोफाइल:19एसआइएम:4-स्वास्थ्य जांच करती मेडिकल टीम.सिमडेगा. सदर प्रखंड के टैंसेर पंचायत लौंगेपानी में मलेरिया फैल जाने की खबर अखबार में छपने के बाद मेडिकल टीम गांव पहुंची. शिविर लगा कर 52 लोगों का ब्लड सैंपल लिया गया. मुफ्त में दवा का भी वितरण किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद एवं मलेरिया निरीक्षक राजेंद्र सिंह मुंडा ने ग्रामीणों को मलेरिया के लक्ष्ण एवं मलेरिया से बचने के उपाय की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. मलेरिया निरीक्षक श्री सिंह ने गांव को साफ-सुथरा रखने एवं जल जमाव नहीं होने देने बात कही. कहा कि गंदगी से ही मलेरिया फैलती है. मच्छर के काटने से मलेरिया होता है. सोने के समय मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें. मलेरिया के लक्षण पाये जाने पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मलेरिया की जांच करायें एवं चिकित्सक के सलाह पर दवा का उपयोग करें. मेडिकल टीम में शशि भूषण, रमेश बाघवार, हितेंद्र प्रसाद, सलीम केरकेट्टा, आशा कुमारी, फ्लोरेंस टेटे, मेरी फ्लोरा केरकेट्टा, मलेरिया तकनीकी निरीक्षक सुशांत कुमार, आलोक मिंज आदि शामिल थे. उल्लेखनीय है कि उक्त गांव में एक माह के अंदर चार लोगों की मौत हो चुकी है. बताया जाता है कि उनकी मौत मलेरिया के कारण हुई.

Next Article

Exit mobile version